Bikaner Live

सिंथल में इंदिरा रसोई का अवलोकन
soni

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की जा रही बेहद महत्ती योजना इंदिरा रसोई का अवलोकन व निरीक्षण ग्राम पंचायत सींथल के ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने किया।

आचार्य ने अपने साथी एवम संगठन के पुर्व जिला मंत्री एवं सेवा निवृत्त ग्राम विकास अधिकारी जगदीश दान बिठू के साथ इंदिरा रसोई में दो कूपन कटवा कर भोजन का स्वाद चखा एवम उसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया।खाना बहुत स्वादिष्ट,गुणवत्ता पूर्ण पाया गया।इंदिरा रसोई का लाभ ग्रामीण तबके के गरीब मजदूर वर्ग द्वारा बखूबी उठाया जा रहा है।गरीबों के लिए 8 रुपए में भर पेट भोजन प्राप्त होना किसी वरदान से कमतर नहीं है।भोजन कर रहे गरीबों से श्री आचार्य द्वारा भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेने पर भोजन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि साब दोनो समय बहुत ही स्वादिष्ट भोजन मिलता है। लोग इंदिरा रसोई से काफी संतुष्ट दिखाई दिए।साफ सफाई भी अच्छी पाई गई।रसोई भी साफ सुथरी पाई गई।
इंदिरा रसोई राजीविका के श्रीगणेश संव्य सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है,समूह की अध्यक्ष रतन कंवर,ऑपरेटर रिधू कंवर को निरंतर हमेशा अच्छा भोजन उपलब्ध कराने हेतु पाबंध किया गया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मंगलवार कोजिले के नवचयनित कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवादकरेंगे विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास

Read More »
error: Content is protected !!