बीकानेर14 अक्टूबर 2023, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन बीकानेर कचहरी परिसर स्थित पेंशन समाज भवन में आज संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता मोहम्मद इलियास जोइया,मुख्य वक्ता यतीश वर्मा और विशिष्ट अतिथि सुभाष आचार्य रहे ।इस अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षक समाज के साथ और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की ,मुख्य रूप से शैक्षिक विकास कैसे हो, दूर दराज ढाणी तक शिक्षा कैसे पहुंचे ,इसमें शिक्षक की कैसी और क्या भूमिका होनी चाहिए, इस पर मंथन हुआ । इस मौके पर यतीश वर्मा मुख्य वक्ता ने कहा कि आज आवश्यकता है शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ईमानदारी के साथ संपन्न करें एवं शिक्षा के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए ।विशिष्ट अतिथि सुभाष आचार्य ने कहा कि आज शिक्षक शिक्षक नहीं रहा क्योंकि शिक्षक के साथ शैक्षिक प्रशासन जिला प्रशासन दोनों के साथ अन्य कार्य कर रहे हैं, विद्यालय में शिक्षण कार्य के स्थान पर विद्यालय की अन्य गतिविधियां चाहे वह पोषाहार हो और चाहे बाबू का काम हो यह सारा कार्य शिक्षक कर रहे हैं , प्रतिवर्ष चुनाव में शिक्षकों की भागीदारी होती है, ऐसे में शिक्षा विभाग जनता के साथ अभिभावकों के साथ और छात्र-छात्राओं के साथ विभाग अन्य कार्य कर रहा है। बच्चे शिक्षा से वंचित और शिक्षक अन्य कार्यों में व्यस्त ,यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है । जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि आज का समय विकास के लिए है बिना शिक्षा संभव नहीं है हमें बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा देने की आवश्यकता है लेकिन विभिन्न कार्यों के कारण हम पूरा समय शिक्षण कार्य पर नहीं दे पा रहे हैं ,इसका हमें भी व्यक्तिगत खेद है हम संगठन के लोग शिक्षा को गांव और ढाणी तक पहुंचाना चाहते हैं और हमारे संगठन के साथियों को भी यही कहना चाहते हैं कि शिक्षा का अलग जगाए। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक और जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने शिक्षकों से अपील की कि वह अपने शिक्षक के कार्य को और बेहतरीन बनाने के लिए लगातार स्वयं भी प्रयास करे,अन्य वक्ताओं अंजुमन आरा,कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष राम रतन उपाध्याय,नोखा ब्लॉक अध्यक्ष राम चंद्र चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा,सुंदर बारूपाल,अशोक बारूपाल,मोहम्मद असलम आदि ने प्रस्तावों पर अपना पक्ष रखा,कार्यक्रम में हरीश वर्मा,सुनीता कुमारी,राजेंद्र सिंह,अनिल थानवी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।