बीकानेर, 14 अक्तूबर। खाजूवाला उपखंड कार्यालय में शनिवार को मतदान की रंगोली सजाई गई और सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया।
खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओं ने मतदान की रंगोली सजाकर आमजन को मतदान का संदेश दिया। वहीं सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इसका अवलोकन किया और मतदान की शपथ ली। उपखंड अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के ऐसे बूथ, जिनमें गत विधानसभा चुनाव में सबसे कम मतदान हुआ, उन क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियों पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक प्रियंका, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।