बीकानेर, 14 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को माइक्रो ऑब्ज़र्वर के चुनाव संबंधी कार्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दो सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण के
प्रथम सत्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ ने तथा द्वितीय सत्र में नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने माइक्रो ऑब्ज़र्वर में लगे कार्मिकों को चुनाव दायित्वों की जानकारी दी।
इस दौरान माइक्रो ऑब्ज़र्वर के कार्यों को विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर एस. एल. राठी ने निष्पक्ष चुनाव सम्पादन में सूचना ऑब्ज़र्वर के माध्यम से चुनाव आयोग को सूचनाएं भेजी जाती है।
मास्टर ट्रेनर डॉ राजाराम ने ईवीएम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं पोल प्रोसेसिंग की जानकारी दी।बडॉ विपिन सैनी ने पोलिंग पार्टी के पोलिंग स्टेशन पर चुनाव सम्पन्न करवाने के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में डॉ वाई वी माथुर ने इस विधानसभा चुनाव में नवीनताओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ समन्दर सक्सेना तथा गणेश सदारंगानी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में में मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम हैंड्स ऑन करके भी बताया।