Bikaner Live

93 वर्षीय पंडित रामचंद्र थानवी का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति : ऊर्जा मंत्री भाटी
गणमान्य जनों ने पं थानवी को श्रद्धांजलि अर्पित की
soni

बीकानेर

विभाजन की त्रासदी को भोगने वाले पुष्करणा समाज के स्वतंत्र पत्रकार-साहित्यकार मोहन थानवी के पिता वयोवृद्ध 93 वर्षीय पंडित रामचंद्र थानवी (रोहिड़ी-सक्खर वाले महाराज) के निधन पर समाज के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने भेजे संवेदना संदेश में पंडित रामचंद्र के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, पदाधिकारी हासानंद मंघवानी, पुष्करणा समाज के डॉक्टर एसएन हर्ष, एस के व्यास पीए साब, डॉक्टर सीएस मोदी, साहित्यकार डॉक्टर बसंती हर्ष, पूर्व विधायक आर के दास गुप्ता, अनिल जुनेजा (मारवाड़ हॉस्पिटल ) सिंधी समाज के महाराज मोंटू महाराज पुजारी जी,

सिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष हेमंत गोरवानी, रंगकर्मी सुरेश हिंदुस्तानी, महादेव बालानी, भारतीय सिंधु सभा के टीकम पारवानी, किशन सदारंगानी, श्याम आहूजा, डेली हिंदू संपादक हरीश वरियानी, इंद्र पुरोहित, राजू भाटिया, राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक राजस्थानी युवा लेखक संघ के अध्यक्ष कमल रंगा,

बीरा सरदार, चंद्रभान केवलिया, अशोक पुरोहित, राजस्थान सिंधी अकादमी के सदस्य विजय एलानी, प्रेस क्लब बीकानेर के अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, पूर्व अध्यक्ष जय नारायण बिस्सा,

अमरलाल मंदिर ट्रस्ट, साधु वासवानी सेंटर, यूथ विंग, संत कंवर राम धर्मशाला धोबी तलाई, बारह बंधु संस्थान, सुजागु सिंधी मासिक, सादुल कॉलोनी विकास समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!