Bikaner Live

प्रो. पाल एक्सटेंशन स्पेशलिस्ट अवार्ड से हुए सम्मानित, इस अवसर पर छात्रों ने किया उनका सम्मान…
soni


सोसाइटी फॉर वेटरनरी एण्ड एनिमल हसबेण्ड्री एक्सटेंशन द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो. राहुल सिंह पाल को “एक्सटेंशन स्पेशलिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र जितेंद्र सिंह बीका, गौरव पूनिया , हेमराज आदि छात्रों ने साफा पहनाकर , माल्यार्पण कर प्रो. पाल का स्वागत किया। अभिनंदन कार्यक्रम में एसोसिएट प्रो. देवी सिंह असिस्टेंट प्रो. डॉक्टर नीरज शर्मा एवं डॉ. मैना कुमारी आदि सहित एक्सटेंशन डिपार्टमेंट के कार्यरत छात्र एवं अशैक्षणिक कर्मचारी भी मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि सोसाइटी फॉर वेटरनरी एण्ड एनिमल हसबेण्ड्री एक्सटेंशन की “किसानो की आय बढ़ाने हेतु स्मार्ट पशु प्रसार तकनीके” विषय पर खालसा वेटरनरी कॉलेज, अमृतसर (पंजाब) में गुरूवार से आयोजित तीन दिवसिय 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो. पाल को पशुपालन एवं प्रसार कार्यों में उल्लेखनीय योगदान हेतु यह अवार्ड प्रदान किया गया। वर्तमान में प्रो. पाल वेटरनरी कॉलेज बीकानेर में विभागाध्यक्ष, प्रसार शिक्षा विभाग पद पर कार्यरत है।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!