Bikaner Live

भ्रूण हत्या के विरुद्ध सभी को जागृत विषय पर सेमिनार का आयोजन… गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति
soni

बीकानेर दिनाँक ( 18/10/23)को गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति बीकानेर महानगर द्वारा ही. सो . रामपुरिया विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय (गंगाशहर), बीकानेर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यालय की 350 -400 बालक बालिकाओं के मध्य समिति के पदाधिकारियों ने भ्रूण हत्या के विरुद्ध सभी को जागृत किया और उनको आगामी जीवन के लिए सचेत किया। कार्यक्रम में बीकानेर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार भाटी ने समिति का संक्षिप्त परिचय दिया और संस्था को पूज्य सन्त रामसुखदास जी महाराज द्वारा 27 वर्ष पूर्व आशीर्वाद प्रदान किया। भ्रूणहत्या के बारे में स्वामी जी को 27 वर्ष पूर्व ही आभास हो गया था। समिति द्वारा पिछले 27 वर्षों से भ्रूणहत्या के विरुद्ध में जन जागरण रैलियों और सेमिनारों के माध्यम से जागृत किया जा रहा है। भाटी ने विद्यार्थियों को मोबाइल के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। उपाध्यक्ष श्री भुवनेश यादव ने बालिकाओं को विभिन्न उदाहरण देकर बताया कि बालिका किसी से भी कम नहीं है और आगामी गृहस्थ जीवन में भ्रूणहत्या जैसी बुराई से दूर रहने की शिक्षा दी। समिति की श्रीमती कविता यादव द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल को अपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया और प्रेरक प्रसंग की पुस्तक ‘संस्कार सुरभि’ भेंट की तथा बालक-बालिकाओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को भ्रूणहत्या नहीं करने की शपथ दिलाई। समिति के सुरेश शर्मा द्वारा शाला का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति अनुराधा जैन ने समिति के सभी सदस्यों को शाला की वार्षिक पत्रिका ‘मुकुल’भेंट की। कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक तथा समिति के श्री सुरेंद्र पीपलवा भी उपस्थित रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!