– बीकानेर कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी सोमवार को उपखण्ड कार्यालय कोलायत में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगें ।
समन्दर सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पुनर्विचार के बाद अंशुमान सिंह भाटी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व श्रीमती पूनम कंवर भाटी को प्रत्याशी बनाया था लेकिन पुनर्विचार के आग्रह पर पार्टी ने अंशुमान सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। राठौड़ ने बताया कि नामांकन के बाद महेन्द्रसिंह भाटी चौक पर एक आम सभा का आयोजन होगा जिसे भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी सम्बोधित करेगें
अंशुमान सिंह के टिकट मिलने पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी ने अंशुमान सिंह को टिकट देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी व राजस्थान भाजपा प्रभारी अरूण सिंह का आभार व्यक्त किया हैभाटी ने कहा कोलायत में लुट का जो खेल चल रहा है उससे आम जनता बहुत परेशान है । पिछले पांच सालों में कोलायत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है लोग कांग्रेस शासन व उनके नुमाईंदों से तंग आ चुके है इस कारण युवा नेता अंशुमान सिंह कोलायत में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनायेगें ।
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कोलायत क्षेत्र की जनता से अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का आह्वान किया है। जैसे ही अंशुमान सिंह के टिकट मिलने की घोषणा लोगों तक पहुंची भाटी के निवास बरसलपुर
हाऊस पर जन सैलाब उमड़ पड़ा । हजारों लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया व टिकट मिलने पर बधाई दी ।