राजस्थान कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन (आर.एन.यू.) के बीकानेर जिले के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मनोनीत



राजस्थान कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन (आर.एन. यू.) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सन्दीप शर्मा ने अपने संगठन के संविधान की प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए शनिवार 04 सितम्बर को बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिला बीकानेर में श्री राकेश कड़वासरा को जिला अध्यक्ष और श्री रबनवाज मुगल को जिला उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया और उपरोक्त नामित को अगले सात कार्य दिवस में आरएनयू बीकानेर की जिला कार्यकारिणी घोषित करके प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवाने हेत निर्देशित किया। संगठन राजस्थान में नियुक्त सी.एच.ए. के मूलभूत अधिकारों और हितों के लिए कार्य करता है।
शनिवार शाम संगठन के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्री राकेश कड़वासरा और जिला उपाध्यक्ष श्री रबनवाज मुगल का बीकानेर सीएचए ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राजेश गौड़, उवेश भाटी, मोहित तंवर, राकेश बिश्नोई, रविकांत मीणा, भुवनेश प्रजापत, राधाकिशन, भगवान दान चारण आदि उपस्थित रहें और कार्यक्रम में नर्सेज नेता श्री रमजान तंवर का सान्निध्य भी रहा।