Bikaner Live

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
soni

*????️शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें????️*

????
*==============================*

*1* भारत सरकार की पाकिस्तान से मांग- पुलवामा के मास्‍टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को जल्द हमें सौंप दो..,लश्कर-ए-तैय्यबा चीफ हाफिज सईद 2019 से पाकिस्तान की जेल में है, अब भारत सरकार ने पाकिस्तानी सरकार के सामने उसे भारत लाने की मांग रखी है

*2* RSS के गढ़ में कांग्रेस मनाएगी 139वां स्थापना दिवस, नागपुर में ‘हैं तैयार हम’ महारैली से बजेगा 2024 का चुनावी बिगुल

*3* 1885 में बनी कांग्रेस, 138 साल में 57 नेताओं ने संभाली कमान,उतार चढा़व का रहा पार्टी का सफर

*4* पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं

*5* लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को EVM वाला डर, बोली- भाजपा 400 सीटें भी जीत सकती है

*6* ED की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका का नाम, आरोप- फरीदाबाद में 2006 में एजेंट से 5 एकड़ जमीन खरीदी, 2010 में उसी को बेची

*7* कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को बड़ी राहत, कम की गई सजा

*8* राहुल गांधी की यात्रा का पूरा रोडमैप: 14 राज्यों की 100 सीटों पर फोकस; रूट वही, जहां 2024 में जीत की उम्मीद<<+D®2>>

*9* छह मौत और 692 नए मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस ने बढ़ाई चिंता

*10* DMDK नेता विजयकांत नहीं रहे, कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत, सांस लेने में तकलीफ के बाद गए थे हॉस्पिटल

*11* भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल विस्तार को दिल्ली से नहीं मिल रहा सिग्नल, वसुंधरा राजे तो वजह नहीं ? वसुंधरा राजे समर्थक मंत्री नहीं बनाने पर पचा फेस

*12* पीएम मोदी अमित शाह नये लोगों को चांस देने के पक्ष में बताए जा रहे हैं, विशेषकर राजे गुट के नेताओं को मंत्री नहीं बनाना चाहते हैं, जबकि पार्टी के एक धडे़ का कहना है कि वसुंधरा की नाराजगी लेना ठीक नहीं, माना जा रहा है मंत्रीमंडल विस्तार के अटकने की वजह राजे कैंप ही माना जा रहा है, हालांकि वसुंधरा पुरी तरह से चुप्पी साधे हुए है

*13* प्राण-प्रतिष्ठा में गर्भगृह में मोदी-योगी समेत 5 लोग मौजूद रहेंगे, इसमें आनंदीबेन पटेल, भागवत और पुजारी भी शामिल; PM रामलला को आईने में चेहरा दिखाएंगे

*14* राम मंदिर के उद्घाटन पर 22 जनवरी को 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान, बाजारों में तैयारी जोरों पर

*15* राम मंदिर के उद्घाटन पर देश के सभी राज्यों में व्यापार के बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते रोजगार सृजन तो होगा ही अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा

*16* इस्तीफे से ललन सिंह का इनकार, NDA में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कुछ नहीं कहा; तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ठीक<<+D®2>>

*17* तीसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 392/7, पहली पारी में 147 रन की बढ़त हासिल की

*18* नए साल के स्वागत में शेयर बाजार में जारी है आतिशबाजी, जोरदार तेजी के साथ लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी।
*=======================*
*मरु समीक्षा न्यूज, मुम्बई/बीकानेर*
*=======================*

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!