बीकानेर, 10 फरवरी। कर्मकांडी पंडित व कीकाणी व्यासों के चौक में प्रतिवर्ष होली पर होने वाली रम्मत के उस्ताद पंडित रामकिशन ओझा की स्मृति में शुक्रवार को जस्सोलाई के जनेश्वर भवन में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय ओझा को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी ।
समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 11 प्रतिभाओं को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व पुष्पमाला आदि से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में प्रशासनिक सेवा में चयनित ज्योति बिस्सा, कोमल पुरोहित, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.सी.घीया, पुलिस सेवा के ओम प्रकाश चूरा, कर्मकांड व ज्योतिष में पंडित अशोक ओझा चौथाणी, समाजसेवी सुरेन्द्र व्यास, गोपाल दास व्यास, अशोक ओझा भा, रामदेव जोशी, कॉमेडियन मधुसूदन हर्ष, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपने शरीर पर टेटू के कारण प्रसिद्ध सोनी इंडिया परिवार के आर्यन सोनी शामिल थे।
समारोह में अतिथि के रूप् में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार शिवराज छंगाणी ने कहा कि पुष्टिकर ब्राह्मण सर्व वर्ग व सर्व समाज के हित, विकास, सुख व समृद्धि की पुष्टि करता है। उन्होंने राजस्थानी भाषा में दिए गए उद्बोधन में कहा कि महिला शिक्षा, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की ज्योतिष व कर्मकांड की विद्वता में सहभागी बनें। भाजपा नेता राजकुमार किराडू, बेसिक स्कूल के संस्थापक नारायण व्यास, डॉ.बी.सी.घीया ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता से कार्य करें। कार्यक्रम में ओम प्रकाश चूरा, शिव शंकर छंगाणी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करने, सामाजिक कुरीतियों व व्यसन को दूर करने की सलाह दी। वक्ताओं ने ज्योतिष, कर्मकांड, मायड़ भाषा के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संरक्षित व समृद्ध करने में सहभागिता निभाने का आग्रह किया।
समारोह में पंडित नथमल ओझा, गोपी किशन ओझा, पंडित सुभाष महाराज ओझा, सोहन लाल देराश्री, राजेन्द्र ओझा, बद्री विशाल ओझा, सत्यवान ओझा, रूप् किशोर कल्ला, बलदेव दास ओझा, व वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी व शिव शंकर छंगाणी व जय मा भवानी मंडल के सदस्यों ने पंडित राम किशन ओझा उर्फ फूना महाराज व अतिथियों तथा सम्मानित हुई प्रतिभाओं का परिचय दिया तथा पुष्पमाला आदि से स्वागत किया।