Bikaner Live

*पीएचईडी के उत्पादन वितरण राजस्व उपखण्ड (नवम) ने की ढाई लाख की बकाया राजस्व वसूली*
soni

बीकानेर, 29 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उत्पादन वितरण राजस्व उपखण्ड (नवम) की टीम द्वारा पानी के बकाया राजस्व की वसूली की कार्यवाही लगातार जारी है। गत दो दिनों में विभाग की टीम ने पुरानी गिन्नाणी, गोल माता जी मंदिर, रावतों का मोहल्ला, जूनागढ़ के पीछे आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर बकाया राजस्व वसूली की। सहायक अभियंता जितेन्द्र सिंह बैंस ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया लंबे समय से चल रहा है और जिनके द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं करवाया जा रहा है, उन उपभोक्ताओं का चिन्हित कर लिया गया है। इनके विरुद्ध पीडीआर एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत गुरुवार तक 2.5 लाख रूपए की बकाया राशि वसूल की जा चुकी है। कार्यवाही करने वाली टीम में कनिष्ठ अभियंता राजस्व अंजू बाला, उपखण्ड कैशियर (उपभोक्ता) पवन सारस्वत, ओम प्रकाश देवड़ा राजेश पंवार, देवी सिंह उदासर, आशा राम सुथार, चुन्नी सिंह आदि शामिल रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!