*बीकानेर।* श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा *कल 8 मार्च शुक्रवार की संध्या समय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय टाउन हॉल में ( तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है)। गीत -संगीत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।* बीकानेर के वरिष्ठ भजन कलाकार राजाराम टाक एवं संस्था के पदाधिकारियों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामरतन धारणिया होंगे, अध्यक्षता संयुक्त रूप से दिनेश अग्रवाल एवं एनडी रंगा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, सुनील दत्त नागल, पूनम मोदी, शिवाजी आहूजा, डॉ मीना आसोपा,कमल कान्त सोनी, ऐडवोकेट सुरेश ओझा, के.कुमार आहूजा , सैय्यद अख्तर , इकबाल खान , भवानी आचार्य, दिलीप गुप्ता, सुशील यादव, दिनेश सिंह भदौरिया, एनडी कादरी, ओपी आनंद स्वामी, प्रेम स्वामी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, पवन चड्डा, संगीता शेखावत, सुशीला साध आदि मौजूद रहेंगे। विशेष मेहमानों में टीम मुकेश कॉमेडियन होगी, जिनमें नितेश सोनी, अशोक पिलानिया, पूनम सोनी, जान्हवी मोदी एवं भास्कर चौधरी शामिल होंगे। *कार्यक्रम का मंच संचालन नासिर जैदी करेंगे। इस अवसर पर कलाकार मेघराज नागल, नारायण बिहाणी, सुनील शादी, ओलिवर नानक, रामकिशोर यादव, चांदरतन सोनी, पूनमचंद सियोता, कौशल शर्मा, उदय सिंह, राजेन्द्र बोथरा,रवि भल्ला , हेमलता माथुर, मीनू सुथार आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे।*