Bikaner Live

जैन धर्म और हिन्दु धर्म एक है:- डाॅ. स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज
soni

बीकानेर – दिनांक 7 मार्च 2024 जैन धर्म और हिन्दु धर्म एक है।
इसी उद्देश्य से जैन संत ,आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद महाराज साहब ( निराले बाबा) के पावन सानिध्य बीकानेर शहर के 500 वर्षों के इतिहास में प्रथम बार श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का कार्यक्रम भव्यातिभव्य रूप से 3 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक चलेगी ये विचार अयोधया
से पधारे डाॅ. स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि मातृ शुद्धि, पितृ शुद्धि, अन्न शुद्धि, धन शुद्धि,वंश शुद्धि ये पांच शुद्धि जिस घर में है वहाँ पर ठाकुर को अपनेआप चलकर आना पड़ता है।
इस अवसर जैन संत दिव्यानंद महाराज साहब निराले बाबा कहा कि गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर गोगागेट सर्कल में श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का ये कार्यक्रम होना इतिहास में आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणास्पद आयोजन हो गया क्योंकि जो धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़े होते है तो निश्चित ये कार्यक्रम यादगार में रहेगा । निराले बाबा ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी जी अनेकांतवाद का सिद्धांत जन मानस के लिए इसलिए दिया कि अनेकता में एकता का बिगुल बजा रहे है। ऐसे कार्यक्रमो से समाज में समरसता का संदेश जायेगा।
इस अवसर विमल कोचर ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि समय की माँग है कि इसी तरह के कार्यक्रम ओर भी संत आयोजित करें शुरुआत निराले बाबा ने कर दी। सम्पूर्ण बीकानेर इस कार्यक्रम में जुड रही है।


जैन महात्मा सभा संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष शिव महात्मा ने कहा कि कल शिवरात्री के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति शिवलिंग पर अखण्ड जल अभिषेक मंत्रोच्चार के द्वारा होंगे। बार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत होनहार बच्चो को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर जयचंद लाल बोथरा, पंकज जैन भादाणी, शिव महात्मा, महेश महात्मा, विनोद सिपाणी, राजेन्द्र कोचर, महावीर कोचर, सुरेंद्र चौपड़ा, विपिन सिरोहिया, हरि कृष्ण गहलोत, आशु सैन, रामचंद्र अग्रवाल, मनीष पुगलिया, राम कुमार महात्मा, अनूप महात्मा, विनोद महात्मा, महेन्द्र बैद, मनीष मालू, भँवर लाल सिंघी, विशाल गोलछा, शिखर चंद सिपाणी,
शर्मिला नाहटा, संगीता बैद, प्रेमलता कोचर, संतोष नाहटा, स्वाती महात्मा, आदि अनेकानेक भक्त मौजूद थे

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!