Bikaner Live

टैक्स कन्सलटैन्ट एसोसिएशन के चुनाव में माणक कोचर को अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया
soni

बीकानेर,आज स्थानीय मंगलम होटल मे बीकानेर टैक्स कन्सलटैन्ट एसोसिएशन के चुनाव प्रकिया के अन्तर्गत एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे चुनाव संचालन समिति के चैयरमैन सीए सोहनलाल बैद द्वारा सीए माणक कोचर को अध्यक्ष एंव एडवोकेट दीपक व्यास को सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन के चुनाव संचालन समिति द्वारा 16.02.2024. को जारी की गई अधिसूचना के तहत अध्यक्ष पद पर एक मात्र नामांकन सीए माणक कोचर द्वारा तथा सचिव पद पर एक मात्र नामांकन एडवोकेट दीपक व्यास द्वारा दाखिल किया गया। नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथी 06 मार्च 2024 तक उपरोक्त पदो के लिए अन्य किसी सदस्य द्वारा नामांकन दाखिल नही किया गया अतः आज आम सभा मे उपरोक्त दोनो प्रत्याशियो को अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
आम सभा की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष गणेश शर्मा एडवोकेट द्वारा की गई जिसमे एसोसिएशन के सफल चुनाव संचालन के लिए चुनाव संचालन समिति के चैयरमैन सोहनलाल बैद सहित सदस्यो एम के चूरा एवं एम पी शर्मा का आभार व्यक्त किया गया इसके साथ ही अपने उपरोक्त कार्यकाल मे सभी सदस्यो के सहयोग के लिए आभार जताया । कार्यक्रम को वरिष्ठ सीए एवं पूर्व अध्यक्ष आई. एम. सुराणा, एडवोकेट एस.एल. हर्ष एडवोकेट बिशनसिंह राजपुरोहित, स्थानीय सीए शाखा के अध्यक्ष जसवन्त बैद टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव श्रीकान्त व्यास आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष माणक कोचर एवं सचिव एडवोकेट दीपक व्यास ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए आगामी कार्यकाल की रूपरेखा प्रस्तुत की।

✍ प्रकाश सामसुखा

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!