बीकानेर, 12 मार्च। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत मानसिक बौद्धिक पुनर्वास गृह में मंगलवार को इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भेंट किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री विजय कुमार थे। अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पवार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री वाई. के शर्मा योगी, सहायक महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, श्री संजीव यादव, श्री वीरेंद्र अग्रवाल, श्री रोबिन पूनिया, श्री धर्मवीर, श्री सुनील कुमार, श्री गिरधारी लाल बैरवा, मुख्य प्रबंधक श्रीमती तान्या सारस्वत थी।
मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से समय-समय पर सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी बैंक कर्मियों का आह्वान किया कि विशेष बच्चों की मदद के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. नरेश गोयल, वाई.के.शर्मा योगी, करण पाल सिंह यादव, रोहिताश कड़वासरा और भगवती प्रसाद गौड, सत्यवीर गुप्ता, महेश कुमार माथुर सहित सेवा आश्रम के स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे। सेवाश्रम के संचालक भीष्म कौशिक ने आभार व्यक्त किया।