पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के छात्रों ने केरल में वेटरनरी के छात्र जे . एस . सिद्धार्थ के साथ हुई अमानवीय , नृशंस घटना के विरोध में कार्रवाई करने हेतु एक पैदल मार्च विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लेकर संविधान पार्क तक निकला गया । छात्र प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह बीका ने जानकारी देते हुए बताया कि केरल के वायनाड में वेटरनरी में पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय छात्र जे एस सिद्धार्थ को वामपंथी छात्र नेताओं ने सिद्धार्थ के साथ नग्न घुमाने, मारने पीटने, बेइज्जत करने जैसे अमानवीय कृत्य किए एवं उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक केवल 6 अपराधियों को ही गिरफ्तार किया है , केरल की सरकार इस मामले को दबाने में जुटी हुई है , परंतु संपूर्ण पशु चिकित्सा की छात्र शक्ति सिद्धार्थ को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर रही है। पैदल मार्च में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , सुनील गुर्जर, हर्ष मीणा , रवि शर्मा , आयुष जोशी ,बलराम बाजिया , अनिल जाट , अंकित तंवर गोकुल जोशी सहित भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे ।