Bikaner Live

संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर क्षेत्र में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षणगर्मी के मद्देनजर छाया और पेयजल की हो पर्याप्त व्यवस्था: संभागीय आयुक्त
soni


बीकानेर, 28 मार्च। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। अधिकारी निर्वाचन तिथि से पूर्व इन मतदान केंद्रों का पुनः निरीक्षण कर लें और सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस को किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं हो।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम के मध्यनजर मतदान केंद्रों में छाया और पानी की पूर्ण व्यवस्था हो। उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश, निकास, रैंप, विद्युत सप्लाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक लेते हुए होम वोटिंग, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता, मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया तथा रिकार्ड व्यवस्थित रखने, कार्यालय परिसरों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड स्तरीय अधिकारी साथ रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!