Bikaner Live

इंजन की सेटिंग करते समय एक अज्ञात युवक चपेट में आने से उसकी मृत्यु
soni

इंजन की सेटिंग करते समय एक अज्ञात युवक चपेट में आने से उसकी मृत्यु ……..आज दिनांक 1.4.2024 शाम 7.30 बजे सूचना मिली बीकानेर रेलवे स्टेशन के 5 न. प्लेटफार्म में इंजन की सेटिंग करते समय एक अज्ञात युवक चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई इसकी सूचना पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम,शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो.जुनैद खान.रमजान. राजकुमार खड़गावत.अपनी एंबुलेंस लेके मौके पर पहुंचे वहा मौजूद जी आर पी पुलिस की निगरानी में उठाकर पी बी एम के ट्रॉमा सेंटर लेकर आए वहा डॉक्टरी मुआइना करवाके शव को पी बी एम की मोर्चरी में रखवाया ।।
असहाय सेवा संस्थान,खिदमतगार खादिम सोसाइटी बीकानेर।।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!