
पुलिस थाना नयाशहर की बड़ी कार्यवाही
100 दिवसिय कार्ययोजना अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोख्त करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही।
04 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक अभियुक्त गिरफतार ।
लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार सहिंता के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में एक अभियुक्त को किया गया गिरफतार।
कार्यवाही में जिला विशेष शाखा बीकानेर की रही अहम भूमिका।
आदर्श आचार संहिता लोकसभा चुनाव 2024 की पालना में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान व अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के विरूद्ध कार्यवाही हेतू श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेंर रेंज बीकानेर एवं पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ/अवैध हथियार रखने व खरीद फरोक्त करने वाले व वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये इसी के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री दीपक शर्मा आरपीएस व श्रीमान वृताधिकारी वृतनगर श्री श्रवणदास संत आरपीएस के निर्देशनं में मन विक्रम तिवाडी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर द्वारा अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु टीमों का गठन कर अपने निकट सुपरविजन में श्री राकेश गोदारा उनि पुलिस थाना नयाशहर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर ईलाका थाना में दौराने गश्त व नाकाबंदी जिला विशेष शाखा टीम के सहयोग से आरोपी भंवरलाल पुत्र श्री सुखाराम जाति नायक उम्र 33 साल निवासी चौखुटी फाटक, मौहल्ला नायकान, पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी भंवरलाल के खिलाफ धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया ।
गिरफतार आरोपी का नाम पता:
1. भंवरलाल पुत्र श्री सुखाराम जाति नायक उम्र 33 वर्ष निवासी चौखुटी गांव, मऊ हाल नायकान, पुलिस थाना नयाशहर
टीमः-
1. विकम तिवाडी उपनिरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर जिला बीकानेर ।
2. श्री राकेश गोदारा उपनिरीक्षक पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।
3. श्री शीशराम हैडकानि 3165 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।
4. श्री रामचन्द्र हैडकानि 242 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।
5. श्री नरेश कानि 1023 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।
6. श्री रामकिशन कानि 2085 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
7. श्री रविन्द्र कानि 1025 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर