बीकानेर – शीतला सप्तमी सोमवार 1,अप्रैल 2024 को
शीतला सप्तमी पूजा मुहूर्त – 06:07 से 18:28 – अवधि – 12 घण्टे 22 मिनट्स
शीतला अष्टमी मंगलवार 2, अप्रैल 2024 को
सप्तमी तिथि प्रारम्भ -31, मार्च 2024 को 21:30 बजे
सप्तमी तिथि समाप्त -01, अप्रैल 2024 को 21:09 बजे
अष्टमी तिथि प्रारम्भ -1, अप्रैल 2024 को 21:09 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त -02. अप्रैल 2024 को 20:08 बजे
शीतला माता की पूजा और कहानी
होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है
इस दिन माता शीतला को बासी खाने का भोग लगाया जाता है. और इस दिन घरों में चूल्हा नहीं जलता है. मां शीतला की पूजा से शरीर निरोगी होता है और चेचक जैसे संक्रामक रोग में भी मां भक्तों की रक्षा करती हैं।
बीकानेर में भी प्रसिद्ध मंदिर है जो शीतला गेट पर गेट नाम भी शीतला माता नाम से जाना जाता है ।
जस्सूसर गेट के बाहर भी शीतला माता का मंदिर है आज मंदिरों में रौनक रही यह दो दिन चलने वाला पर्व बीकानेर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।