Bikaner Live

कोलायत में मतदाता जागरूकता की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजितस्वीप गतिविधियों में गति लाने के साथ मतदान केन्द्रों पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर चर्चा
soni


बीकानेर, 6 अप्रैल। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत शुक्रवार को कोलायत ब्लॉक में बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता कोलायत के उपखंड अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों को अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केंद्र परिसर में पीने का पानी और छायादार जगह पर बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाओं की उपलब्धता के भी निर्देश दिए। उन्होंन कहा कि प्रत्येक मतदाता को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बीएलओ के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर आगामी सतरंगी सप्ताह के दौरान अधिकाधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित कर उन क्षेत्रों में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूरी जानकारी दें। प्रारंभ में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा तथा सुनील जोशी ने सी-विजिल ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी देने की प्रक्रिया बैनर के माध्यम से सबके साथ साझा की तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया। परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों ने अपने विचारों, संदेशों और नारों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त कर अभियान के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान मतदाता जागरूकता हेतु स्कूली बच्चों द्वारा पंचायत परिसर में रंगोली सजाई गई। बैठक के दौरान मौजूद कर्मचारियों ने वोटर हेल्प ऐप, सी-विजिल ऐप भी अपने मोबाइल में डाउनलोड किए। इस दौरान परिसर में लगे वॉल बैनर पर मतदान के प्रति जागरुक करने वाले विचार , संदेश , नारे लिखकर हस्ताक्षर किए और अभियान के प्रति संबंद्धता जताई। बैठक में तहसीलदार पूनम कवर, वीरपाल सिह, सहायक विकास अधिकारी भवानी सिंह, मुलतान कवर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगूजर, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश बीका सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!