Bikaner Live

श्रीडूंगरगढ़ के सिंधी समाज द्वारा संत श्री कंवराराम जी की जयंती मनाई गई
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर सिंधी समाज ने संत श्री कंवराराम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुर नाणी ने संत के 149 वे जन्म उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। समाज के मुरलीधर संगवानी ने संत श्री से जुड़े प्रसंग सुनाए रतनलाल लालवानी ने संतों के जन्म उत्सव को मानते हुए आगामी पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी दी ।समाज की माता बहनों द्वारा भजन कीर्तन का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया ।रिया गुरनाणी व साहिब संतवाणी ने संत के जीवन से प्रेरित नृत्य प्रस्तुत किया ।सत्संग के बाद आरती का आयोजन किया गया युवाओं किशोर ने अनुकरण करने की अभिलाषा व्यक्ति की । इसके बाद सबको प्रसाद वितरण किया गया समाज के कन्हैयालाल धनराज तथा रवि रिझवानी ने बताया कि हर वर्ष यह आयोजन बहुत ही उत्साह पुर्वक किया जाता है।।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

http://

Related Post

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

Read More »
error: Content is protected !!