Bikaner Live

अर्जुनराम मेघवाल के रोड शो में जेबकतरों ने काटी जेब
soni

बीकानेर भीड़ का फायदा उठाया जेब कतरो ने भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल के रोड शो में जेब कतरों ने जेब काटी जिसमें 17400 रुपए पार हो गए यह घटना सिटीकोट वाली थाना के जेल रोड लेडिस इंग्लिश स्कूल के सामने की है ।
वहां पर मंच पर खड़े हुए थे भाजपा नेता पूर्व ओबीसी जिला मंत्री गणेशलाल सोनी हाथ में माला लिए हुए थे तभी मंच के सामने से एक लड़का चढ़ता है और एक लड़का उनके पीछे आता है आगे चढ़ने वाला लड़का मंच पर चढ़कर सीधे जेब में हाथ डालकर रुपए पार कर लेता है ।गणेशलाल संभले ही थे तब तक लड़के खिसक लेते हैं शोर मचाया पर डीजे के शोर में कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था । लड़के मंच से उतर कर दौड़ते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं ।
दो लड़के हैं जिसमें एक ने टोपी पहन रखी है।दूसरे ने हाथ में कमल के निशान को लोगो ले रखा है।
वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे इनका गिरोह हो।
फिलाल सिटी कोतवाली थाने में सूचना कर दी गईं हैं।
पुलिस लड़कों की पहचान की कोशिश कर रही है।
पिछले विधानसभा के चुनाव में जब बीकानेर में नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ था उसे समय भी ऐसी काफी घटना हुई थी।
आप भी सावधान रहे भीड़ भाड़ जगह में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!