5 मई 2024, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) तहसील इकाई का विवार्षिक अधिवेशन गजनेर पार्क में आयोजित हुआ, अधिवेशन की अध्यक्षता सभाध्यक्ष के श्री भंगा सिंह यादव की अध्यक्षता में नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। महासमिति के अधिवेशन हेतु जिला पर्यवेक्षक के रूप में जिला अध्यक्ष आनंद पारीक एवं जिला मंत्री गोविंद भार्गव उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री यतीश वर्मा भी उपस्थित थे, महासमिति अधिवेशन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन हमेशा शिक्षकों के हित में कार्य करता है और करता रहेगा यही शिक्षक संघ प्रगतिशील की पहचान है । उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संगठन के महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में नवनियुक्त अध्यापकों को संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए । संगठन से ही प्रत्येक लाभ कर्मचारियों को आज तक मिले हैं।
संगठन की तहसील इकाई का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें सभाध्यक्ष पद पर भंगा सिंह यादव , उपसभाध्यक्ष महबूब अली ,तहसील अध्यक्ष रामरतन उपाध्याय ,तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मोदी ,जगदीश प्रसाद उपाध्याय, रविंद्र नेगी, तहसील उपाध्यक्ष ओम शंकर मौर्य ,तहसील मंत्री हरीश वाधवानी , तहसील महिला मंत्री अंजुमन आरा,तहसील सयुक्त मंत्री विधा पारीक ,विकाश शर्मा,कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमावत, तहसील संगठन मंत्री मुकेश कुमार उपाध्याय ,तस्लीम बानो ,तहसील प्रचार मंत्री पुष्पा स्वामी ,कार्यालय मंत्री कैलाश बिश्नोई, ,प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि दिनेश बिश्नोई,प्रबोधक प्रतिनिधि श्रीमती रतना बिश्नोई। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया जिसमें राजेंद्र सिंह, शीतल कच्छावा, अजय सोनी ,गोपाल बारिया आदि का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।