Bikaner Live

भीषण गर्मी में बेज़ुबान परिंदो की प्यास बुझाने से बड़ा धर्म कोई नही — कुलपति,मनोज दींक्षीत
soni

बीकानेर – 5 मई – बीकानेर सेवा योजना द्वारा रविवार सुबह महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर क़े कुलपति कोठी, अतिथि गृह व आस पास में परिंदो क़े लिये पानी से भरे मिट्टी क़े पालसिए लगाये गये l योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय क़े कुलपति श्रीमान मनोज दीक्षीत ने योजना क़े समस्त सदस्यों की प्रशंसा करते हुवे कहाँ कि भीषण गर्मी में बेज़ुबान परिंदो क़े लिये पानी की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है और इससे बड़ा कोई धर्म नही l योजना क़े प्रवक्ता पवन राठी ने बताया हर गर्मी क़े मौसम में बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारी बीकानेर में अलग अलग जगहों पर परिंदो क़े लिये पालसिए और चिडियो क़े लिये मिट्टी से बने घोसले लगाने क़े कार्यक्रम करती है आज क़े कार्यक्रम में योजना क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, श्रीमती सीमा पारीक, श्रीमती वीणा पारीक, श्रीमती सुमन ओझा जोशी, क़े सी ओझा,इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, रामकुमार ओझा,छोटूलाल चुरा,बद्रीदास जोशी,हेमंत सोनी, वीरेंद्र सिँह चौहान, रामलाल पवार, जुगल ओझा, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, मुकेश सैनी, मनीष तावनिया, रूद्र व्यास, गणेश पुरोहित ने सहयोग किया l योजना की राधा श्री पुरोहित ने बताया शीघ्र हीं अगला कार्यक्रम मुरलीधर कॉलोनी क़े विभिन्न पार्को में रखा जायेगा l

पवन राठी
प्रवक्ता
बीकानेर सेवा योजना

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!