Bikaner Live

पूर्व महापौर के बेटे को लगाया दस लाख का चूना
soni

बीकानेर। नामी सीमेंट कम्पनी का डिस्टीब्यूटर बनाने का झांसा देकर तीन शातिर बदमाशों ने एक व्यापारी को 10 लाख का चूना लगा दिया। व्यापारी की ओर से गंगाशहर थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार चौरङिया चौक निवासी भरत चोपड़ा सीमेंट का व्यवसाय करता है। गत 4 जून 2022 को विजेन्द्र शर्मा और कृष्णकान्त त्रिपाठी ने उसे सीमेंट का डिस्टीब्यूटर बनाने का कहकर 1 लाख रुपये अपनी फर्म में ट्रांसफर करवा लिये व उसके बाद माल भिजवाने का कहकर 9 लाख रुपये और ले लिए और अभी तक कोई माल सप्लाई नहीं किया । उक्त लोगों ने सुनियोजित तरीके से षडयत्र रचकर उसको डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने का झासा देकर उससे 10 लाख रुपये हडप लिये। पुलिस ने अरशद खां, विजेन्द्रशर्मा, कृष्णकांत त्रिपाठी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। भरत पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा का बेटा हैं।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group