

नोखा। यहां श्री गंगा गौशाला की आवश्यक बैठक श्री गंगा गौशाला के अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा की अध्यक्षता में सोमवार 27 मई की सांय 6:15 बजे गौशाला परिसर में आयोजित होगी। गौशाला समिति सदस्य इन्द्रचन्द मोदी द्वारा आयोजित प्रेस नोट में बताया कि बैठक में गत बैठक कार्यवाही की पुष्टि के बाद बुधरों की ढाणी के खेत को हरीघास लेने हेतु लीज पर देने, 10 वर्ष के पहले वर्ष 2014 तक का खाता पत्रक नष्ट करने, नोखा खेत परिसर में ठाणों के ऊपर दानदाताओं द्वारा बनाए जा रहे शैड पर चर्चा और शेष अध्यक्ष की अनुमति मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाना है।