बीकानेर। अमन कला केंद्र संगीत संस्था के द्वारा बुधवार को कलाकार अनवर अजमेरी का अवतरण दिवस सुभाष मार्ग रोड़ स्थित ताज होटल में मनाया । इस बाबत जानकारी देते हुए अमन कला केंद्र संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार अनवर अजमेरी के बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर बीकानेर के संगीत प्रेमी एनडी रंगा के सानिध्य में गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद थे। जिसमें अनीश खेरादी, एम. रफीक. कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, ख्वाजा हसन कादरी, अहमद हारून कादरी, इरफान अहमद एवं गोवर्धन जोशी द्वारा केक काटकर फिल्मी गीतों से अजमेरी को बधाई दी। इस अवसर पर कलाकार एम रफीक कादरी ने अजमेरी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शख्सियत सदैव कला व संगीत का प्रेमी रहा है तथा में अमन कला केंद्र की ओर से इनके चिरायु होने की कामना करता हूं, वरिष्ठ संगीत एनडी रंगा ने कहा कि इनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहना चाहता हूं कि यह अपने जीवन में नित्य नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर हो तथा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायीं बने।