श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र सत्तासर में 68 औद्योगिक भूखंड ई लॉटरी के माध्यम आवंटित
रीको के कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बीकानेर, 14 जून। श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र सत्तासर के औद्योगिक भूखंडों का आवंटन शुक्रवार को ई लॉटरी के माध्यम से किया गया। रीको बीकानेर के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एस के गर्ग ने बताया कि ई लॉटरी के माध्यम से 70 में से 68 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन आरक्षित दरों पर किया गया। रीको के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ई लॉटरी के माध्यम से यह आवंटन किया गया। तहसीलदार छतरगढ़ राजकुमारी (जिला कलेक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि) , जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपआयुक्त सुरेन्द्र कुमार , राजस्थान वित्त निगम के उप प्रबंधक रवि कुमार मिड्ढा और उप महाप्रबंधक एस के गर्ग तथा रीको के स्टेट प्रतिनिधि के रूप में नोडल अधिकारी एस के गुप्ता व आवेदकों की मौजूदगी में ई लॉटरी निकाली गई। गर्ग ने बताया कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से ई लॉटरी कार्य संपादित किया गया। आवंटियों को अगले 30 दिन की समयावधि में बकाया राशि नियमानुसार अनुसार जमा करवानी होगी ।
गर्ग ने बताया कि 70 भूखंडों के लिए कुल 387 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से कमेटी द्वारा जांच के बाद 376 आवेदनों को ई लॉटरी में शामिल करने के योग्य पाया गया । कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
विकसित की जाएंगी बुनियादी सुविधाएं
गर्ग ने बताया कि श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र सत्तासर के लिए कुल 121 .08 एकड़ राजकीय भूमि का आवंटन किया गया है। इस औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने के लिए 3703.99 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसके माध्यम से इस क्षेत्र में समतलीकरण, नाली, सड़क जैसे सिविल कार्य, वृक्षारोपण, जल प्रदाय ,विद्युतीकरण और रोड़ लाइट सहित अन्य व्यवस्थाएं संपादित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र में कुल 279 भूखंड नियोजित है। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित इस औद्योगिक क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, मिनरल्स, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, सेरेमिक जेम्स ज्वेलरी, सौर ऊर्जा, प्रिंटिंग एंड डाईंग और एग्रो इंडस्ट्री से जुड़ी औद्योगिक इकाइयां लगाई जा सकेंगी।