Bikaner Live

एन्ग्रामर्स द्वारा शनिवार (कल) को आयोजित की जा रही “फ्री मास्टर क्लास” के लिए विद्यार्थियों एवं युवाओं में जबरदस्त उत्साह
soni

14 जून 2024, बीकानेर

बीकानेर के इतिहास के सबसे क्रांतिकारी एजुकेशनल स्टार्ट अप एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने हाल ही में युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए “फ्री मास्टर क्लास” की घोषणा की है जिसका आयोजन शनिवार, 15 जून को किया जाएगा,जिसके तहत युवाओं को ना सिर्फ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेब टेक्नोलॉजीज, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, यूजर एक्सपीरियंस, यूजर इंटरफ़ेस डिजाईन, सर्वर टेक्नोलॉजीज, फुल स्टैक डेवलपमेंट आदि के बारे में बताया जायेगा बल्कि सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में करियर बनाने का पूरा रोडमैप बताया जाएगा साथ ही युवाओं की काउन्सलिंग भी की जायेगी ताकि विद्यार्थियों को एक बेहतर दिशा निर्देश मिले और वो अपने करियर निर्माण के लिए एक बेहतर निर्णय ले पाए |

कंपनी के मेनेजर रोहित आचार्य ने कहा है की युवाओं एवं विधार्थियों में “फ्री मास्टर क्लास” को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है एवं लगातार रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं | विधार्थी एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा रखने वाले युवा लगातार एन्ग्रामर्स के ऑफिसियल WhatsApp पर अपनी सूचना भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं | आवेदन के लिए व्हात्सप्प 079765 08035 पर अपना नाम. उम्र एवं शिक्षा लिखकर भेजें | श्री रोहित आचार्य ने बाते की जिस तरह से युवाओं में “फ्री मास्टर क्लास” को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है उस हिसाब से यही समझा जा सकता है की युवाओं को एक बेहतर शिक्षण संस्थान की तलाश थी जो एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के रूप में पूरी होने जा रही है |

एन्ग्रामर्स के एजुकेशन एवं ट्रेनिंग डायरेक्टर श्री पुखराज प्रजापत ने कहा है की हमारा मिशन युवाओं की प्रतिभा को क्रिनातिकारी तरीके से निखारते हुए उनका करियर बनाने में सहयोग करना है ताकि वो एक सफल जीवन और समृद्ध जीवन जी सके | शिक्षा ही है जो युवा को एक सही रास्ता दिखाकर उसे सफलता एवं आर्थिक प्रगति की और लेकर जा सकती है| आज के समय में शिक्षा के ढांचे में क्रांतिकारी परिवर्तन अति आवश्यक है जिसके लिए एन्ग्रामर्स तत्परता से कम कर रही है |

गौरतलब है की जहाँ इंजीनियरिंग एवं BCA/MCA आदि करने पर भी युवाओं को जॉब मिलना मुश्किल है वहीँ एन्ग्रामर्स के दो BA स्नातक छात्रों ने जयपुर में प्रोविस कम्पनी को बतौर सॉफ्टवेर इंजिनियर ज्वाइन किया है |

एन्ग्रामर्स के ऑपरेशन डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने अपील की है की युवाओं को इस मास्टर क्लास का प्राथमिकता से फायदा लेना चाहिए ताकि उन्हें टेक्नोलॉजी की समझ बढ़े और वो अपने करियर के लिए एक बेहतर निर्णय ले सके |

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!