Bikaner Live

बीकानेर में बच्चों को खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित कल से खेलों का महाकुंभ शुरू
soni

बीकानेर। बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित कल से खेलों का महाकुंभ शुरू होगा। 20 जून तक अलग अलग खेल मैदानों में आयोजित होने वाले बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट में पहले चरण में 10 खेलों में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।पत्रकार वार्ता में संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्करणा स्टेडियम में 15 जून को होगा। प्रतियोगिताएं 16 जून से होगी। सभी प्रतियोगिताएं अलग अलग खेल मैदान में आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रभारी भी नियुक्त किये गये है। महाकुंभ के लिये मुख्य कमेटी सहित अनेक कमेटियां बनाई गई है। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश होंगे।एनएलजेसीएफ के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में आयोजित होने वाले 10 खेलों में तीरंदाजी,साइकलिंग,वेटलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग,बैडमिन्टन,योग, वुसु,शूटिंग,स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है। खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेल आयोजन को लेकर बीकानेर के खिलाडिय़ों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन कमेटी के सहसंयोजक यशवर्धन पुरोहित ने बताया कि अब तक पंजीयन के अलावा ड्रा निकालने से पहले तक इच्छुक खिलाडिय़ों का पंजीयन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में सहसंयोजक ज्योति प्रकाश रंगा,आशीष आचार्य,शुभम आदि मौजूद रहे।

यहां आयोजित होगी प्रतियोगिताएं,ये होंगे प्रभारी
जोशी ने बताया कि पांच दिवसीय महाकुंभ में दस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं होगी। इसमें 16 जून को पावरलिफ्टिंग और बैडमिन्टन के मुकाबले लोडा मोडा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में होंगे। जिसका पावरलिफ्टिंग का प्रभारी आशीष ओझा तथा बैडमिन्टन का प्रभारी गणेश पुरोहित को बनाया गया है। वहीं 16 जून को ही सादुलगंज स्केटिंग रिंग में स्केटिंग प्रतियोगिता राहुल खत्री के सानिध्य में होगी। 17 जून को प्रवीण योग एकेडमी में योग,लोडा मोडा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में बैडमिन्टन प्रतियोगिताएं होगी। योग के लिये भुवनेश पुरोहित को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 18 जून को तीरंदाजी के मुकाबले खेले जाएंगे। आशीष आचार्य व अनिल चांगरा की देखरेख में शिवबाड़ी धनुर्विद्या संस्थान में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहीं 19 जून को लोडा मोडा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में गणेश हर्ष के सानिध्य में वुसु,प्रोफेसर रंगाज फिजिकल में वेटलिफ्टिंग,शतरंज एकेडमी में शतरंज के मुकाबले खेले जाएंगे। वेटलिफ्टिंग का प्रभारी नवरतन रंगा होंगे। 20 जून को साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी। किशन पुरोहित की देखरेख में गुरुदेव साइकलिंग ट्रेनिंग सेंटर नेशनल हाईवे पर ये मुकाबले देखने को मिलेंगे। तो करणीनगर स्थित ब्राइट शूटिंग अकादमी में अनिल कुमावत के देखरेख में शूटिंग प्रतियोगिता होगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!