Bikaner Live

नोखा तहसील के मेघसर ग्राम में सरकारी ट्यूब वेल फेल पानी के लिए त्राहि त्राहि
soni


नोखा। नोखा उपखंड की धरनोक ग्राम पंचायत के मेघासर ग्राम में एकमात्र ट्यूबवेल है जो पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। करीब 60 घरों की बस्ती में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है । नोखा तहसील के पश्चिम उत्तर सीमा व कोलायत तहसील की सरहद पर सियाणा के समिपी स्थित इस मेघासर ग्राम में अधिकांश आबादी बहुत गरीब परिवारों की है। वर्तमान में लोगों को गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित रातड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय से महंगे भाव ₹700 रुपय में पानी टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। जो गरीबों के बस में नहीं है। लेकिन करें तो क्या करें मरता क्या नहीं करता। गरीब ग्रामीण व पशुधन इस भयंकर आग बरसती गर्मी में पानी के लिए बहुत परेशान है। ग्राम में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। हाल बेहाल इन ग्रामीणों की नाहीं जलदाय विभाग और नाही प्रशासन सुन रहा है। न जाने भगवान इन्द्र कब सुनेगा। ग्रामीणों ने सरपंच जयपालसिंह से भी गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच द्वारा अगले एक दो दिन में जलदाय विभाग, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और जिला कलेक्टर से मिलकर समाधान करवाने की कार्यवाही करने की जानकारी मिली है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
19:17