नोखा। नोखा उपखंड की धरनोक ग्राम पंचायत के मेघासर ग्राम में एकमात्र ट्यूबवेल है जो पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। करीब 60 घरों की बस्ती में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है । नोखा तहसील के पश्चिम उत्तर सीमा व कोलायत तहसील की सरहद पर सियाणा के समिपी स्थित इस मेघासर ग्राम में अधिकांश आबादी बहुत गरीब परिवारों की है। वर्तमान में लोगों को गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित रातड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय से महंगे भाव ₹700 रुपय में पानी टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। जो गरीबों के बस में नहीं है। लेकिन करें तो क्या करें मरता क्या नहीं करता। गरीब ग्रामीण व पशुधन इस भयंकर आग बरसती गर्मी में पानी के लिए बहुत परेशान है। ग्राम में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। हाल बेहाल इन ग्रामीणों की नाहीं जलदाय विभाग और नाही प्रशासन सुन रहा है। न जाने भगवान इन्द्र कब सुनेगा। ग्रामीणों ने सरपंच जयपालसिंह से भी गुहार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच द्वारा अगले एक दो दिन में जलदाय विभाग, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और जिला कलेक्टर से मिलकर समाधान करवाने की कार्यवाही करने की जानकारी मिली है।
