Bikaner Live

रेलवे ग्राउंड में आयोजित होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम
soni

रेलवे ग्राउंड में आयोजित होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम

जिला कलेक्टर ने की योग दिवस तैयारियों की समीक्षा

आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश

बीकानेर, 14 जून। योग दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 21 जून को रेलवे ग्राउंड में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर तक योगाभ्यास के आयोजन होंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर करवाते हुए योगाभ्यास में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। वृष्णि ने बताया कि योग अभ्यास कार्यक्रमों के लिए आयुष विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा 9 ब्लाक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । यह सभी अधिकारी ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए योग कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करवाएंगे।

जिला कलेक्टर ने योग दिवस पर मुख्य समारोह के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए नगर निगम को कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई, पेयजल , मोबाइल टॉयलेट इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग से योग कार्यक्रम स्थलों पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम तैनात रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि योगाभ्यास में विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स सहित योग सेवा संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों के स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा योग दिवस से पूर्व योग प्रोटोकॉल रिहर्सल का आयोजन किया जाए। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर समस्त राजकीय विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में योगाभ्यास का आयोजन करवाने के निर्देश दिए।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ नंदलाल मीना ने बताया कि सभी ब्लाक्स में योग कार्यक्रमों के आयोजन के समन्वय के लिए आयुर्वेद विभाग के ब्लाक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है तथा प्रोटोकॉल के अनुसार योग‌ का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जिला स्तर पर भी वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क ,लाली बाई पार्क और आयुर्वेद कॉलेज में योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया जा रहा है।

बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ नंदलाल मीणा सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉक्टर सुरेश कुमार सैनी नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार असीजा, सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता , योग प्रभारी डा संतोष शेषमा सहित पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित,सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास महिला और बाल विकास विभाग , परिवहन विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और योग सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि दीपक शर्मा, रामेंद्र शिव कुमार शर्मा, विनोद जोशी उपस्थित रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!