बीकानेर, 14 जून 2024: बीकानेर के कोटगेट थाना पुलिस ने शानदार कार्यवाही करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 5 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
पुलिस टीम गठित:
जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक शर्मा, और वृत्ताधिकारी नगर श्री श्रवणदास सन्त आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
कार्रवाई और गिरफ्तारी:
टीम ने तफ्तीश के दौरान राहुल जावा और रामवतार नामक दो आरोपियों को दबोचा। राहुल जावा साधुना, बीकानेर का रहने वाला है, जबकि रामवतार बागसरा, सुजानगढ़ का रहने वाला है।
पूछताछ और खुलासे:
पूछताछ में राहुल जावा ने कबूल किया कि उसने शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। उसने चोरी की गई मोटरसाइकिलें रामवतार को बेची थीं।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों से 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें होंडा स्प्लेंडर, होंडा सीडी 110, और टीवीएस रेडॉन शामिल हैं।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
यह पुलिस की एक सराहनीय कार्यवाही है। इससे शहरवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
टीम का विवरण:
इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल, हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल श्रीराम, कॉन्स्टेबल , कुलदीप और कॉन्स्टेबल नीरज शामिल थे।