Bikaner Live

खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर दूसरा दिन रहा खिलाड़ियों के जोर से सराबोरबैडमिंटन खेल में दिखी जबरदस्त परफॉर्मेंसस्केटिंग की खिलाड़ियों ने दिखाएं हैरत अंगेज प्रदर्शन
soni

खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर दूसरा दिन रहा खिलाड़ियों के जोर से सराबोर
बैडमिंटन खेल में दिखी जबरदस्त परफॉर्मेंस
स्केटिंग की खिलाड़ियों ने दिखाएं हैरत अंगेज प्रदर्शन
योग बना आकर्षण का केंद्र बीकानेर /नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में खिलाड़ियों के लिए नवाचार करते हुए खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर का खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से इस आयोजन को यादगार बना दिया राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के साथ बीकानेर का नाम रोशन करें इसी उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन सुबह का सत्र बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपने चमत्कारिक प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर दिया प्रति और खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन जहां खिलाड़ियों के दमखम और उनकी प्रतिभा का परिचय दे रहा था वही खेल के हर भाग को भी उन्होंने अपने हुनर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा स्थानीय लोड़ा मोड बगीची में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक रुद्र कुमार ने जीता वही रजत पदक पर पंकज बोड़ा कब्जा जमाया l दिल्ली का बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर के संयोजक अनिल जोशी ने बताया किबैडमिंटन और योग मेडल सेरिमनी के मुख्य अतिथि नया शहर थाना अधिकारी विक्रम तिवारी आयुष विभाग के डायरेक्टर घनश्याम रामावत थे दूसरे दिन सुबह की शुरुआत योग में वातावरण के साथ हुई जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्ग में अपनी शानदार विधाओं के माध्यम से इस प्रतियोगिता के महत्व को परिभाषित किया उन्होंने लोच एकाग्रता हाव-भाव और तन्मयता के साथ निर्णायक मंडल को सोचने को मजबूर कर दिया।जोशी ने बताया की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी से खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर की परिकल्पना को मुक्त रूप दिया सुबह टूर कॉलेज परिसर में रोड प्रतियोगिता में स्क्रेक्टरों में एक से बढ़कर एक नया प्रदर्शन करते हुए अपनी शैली को उजागर किया बड़ी संख्या में बालक और बालिकाओं ने पलक झपकते ही इधर से उधर पहुंचकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वही शाम को सादुल गंज स्थित रिंग में अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों ने एकाग्रता और संतुलन का उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराया विजेताओं को सिंथेसिस इंस्टिट्यूट के निर्देशक दो श्वेत गोस्वामी सादुल गंज पार्क विकास समिति के संग्राम सिंह स्केटिंग के राजस्थान सचिन योगेंद्र खत्री, खेलोगे खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर की डायरेक्टर की पूजा जोशी प्रशिक्षक राहुल खत्री संग्राम सिंह सोडा सहित पदाधिकारी ने मेडल पहन कर सम्मानित किया सहसंयोजक ज्योति प्रकाश सांगा ने बताया कि मंगलवार को करणी नगरी स्थित फिटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता होगी वहीं बुधवार को विश्व और शतरंज प्रतियोगिता होगी विजेताओं को सम्मानित करने के बाद डॉक्टर श्वेत गोस्वामी ने कहा कि खेलों की नगरी बीकानेर में यह आयोजन आने वाले समय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा निश्चित रूप से 10 खेलों में 1000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी जिसमें से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे ऐसी संभावना नजर आ रही है यह आयोजन खेलों के विकास में भी परिणाम देने वाला होगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!