Bikaner Live

दिव्यांगों के विकास एवं सहयोग हेतु समर्पित संस्था समदृष्टि
soni

दिव्यांगों के विकास एवं सहयोग हेतु समर्पित संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की बीकानेर जिला इकाई द्वारा सक्षम का 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बताया.कार्यक्रम में 29 दिव्यांग प्रतिभा को में बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी एवं खेल जगत में उल्लेखनीय प्रतिभा हासिल करने विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सर प्रांत प्रचारक जोधपुर नगर अध्यक्षता टेकचंद बरडीया विभाग संघचालक विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं अमित साध प्रांत सह सचिव सक्षम बीकानेर थे. मुख्य अतिथि ने दिव्यंका के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के बारे में बताया टेकचंद जी ने सक्षम के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में प्रकाश डाला महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा के विभिन्न योजनाओं के बारे में गया. सक्षम द्वारा जिले में संचालित दिव्यंग सेवा केंद्र एवं विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई कार्यक्रम में प्रतिबद्ध छात्र रामदेव गहलोत द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई साथ ही दिव्यांग क्षेत्र में कार्य करने वाले हीमोफीलिया के क्षेत्र आदि में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों रवि पारीक आदि को भी सम्मानित किया गया . कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ जेपी कच्छावा विश्व कांत विशाल गोड सीताराम शर्मा करणी सिंह भवानी शंकर जितेंद्र सिंह बीका चित्रलेखा चौहान भारती शर्मा प्रदीप रावत अरुण शर्मा महेश खत्री आदि उपस्थित
कार्यक्रम मे लगभग 140+ संभागियो ने दिव्यांगो का उत्साह बढ़ाया l

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!