Bikaner Live

विधायकों के बाद आईजी व एसपी सहित इन हस्तियों ने किया राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप का प्रमोशन, राजस्थान के 25 जिलों की टीमें आएंगी बीकानेर, पढ़ें ख़बर
soni

बीकानेर। बीकानेर में आयोजित हो रही स्टेट लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप को लेकर शहर में काफी उत्साह है। 10 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित हो रही राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 अंडर-14 वर्ग को बीकानेर की हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। चैंपियनशिप के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया कि चैंपियनशिप को आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम, पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी, ज्योतिषाचार्य मनाकी किराडू, बीजेपी नेता व पार्षद प्रदीप उपाध्याय आदि ने समर्थन किया है। उन्होंने पोस्टर का प्रमोशन किया तथा चैंपियनशिप की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
बता दें कि इससे पहले विधायक जेठानंद व्यास, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक अंशुमान सिंह भाटी व विधायक ताराचंद सारस्वत भी चैंपियनशिप को अपना समर्थन दे चुके हैं।
भैरूरतन ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ व बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में राजस्थान फुटबॉल संघ, सादुल फुटबॉल अकेडमी व भारतीय फुटबॉल संघ भी जुड़ा है। वहीं अरविंद सिंह राठौड़ चैंपियनशिप के समन्वयक हैं। इस चैंपियनशिप में अधिकतम 14 साल तक के बच्चे खेलेंगे। राजस्थान के 25 जिलों से टीमें बीकानेर आएंगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:11