Bikaner Live

श्रीडूंगरगढ़ को बस स्टेंड, आरओबी और ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनेक सौगातें मिलीविधायक सारस्वत ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का जताया आभार
soni


बीकानेर, 10 जुलाई। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा है कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेशवासियों को ऐतिहासिक बजट की सौगात दी है। इस बजट में प्रत्येक वर्ग को शामिल किया गया है। यह बजट गरीब, किसान, महिला और युवा सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया गया है। विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड की वर्षो पुरानी मांग को बजट में शामिल किया गया है। जल्दी ही श्रीडूंगरगढ़ में आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा। क्षेत्र में 20 नए हैडपम्प ओर 10 नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। गुसाइंसर बड़ा और ठुकरियासर में 132 केवी जीएसएस का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रकार कालू रोड श्रीडूंगरगढ़ से पूनरासर वाया समंदरसर तक 22 किलोमीटर की मिसिंग लिंक सड़क 7 करोड़ 70 लाख रुपए तथा वीर बिग्गा मन्दिर से तोलियासर तक 9.8 किलोमीटर सड़क 3 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बनाई जाएगी। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ – बीदासर रोड आरओबी का निर्माण 44 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से और बिग्गा परसनेऊ अंडरब्रिज का निर्माण 10 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से होगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट श्रीडूंगरगढ़ के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, तहसील व ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने, कचरा संग्रहण व निस्तारण को प्रभावी बनाने के लिए 135 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा और विकसित राजस्थान के चहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!