Bikaner Live

बजट में प्रधानमंत्री जी की समस्त गारंटियों को मूर्त रूप देने में अहम कदम साबित होगा -कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी
soni

10 जुलाई 2024 – बीकानेर में पहली बार के कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वाग्रीण विकास के लिए अनेकानेक माँगे मनाने में अग्रणी रहें !!

  • बजट में प्रधानमंत्री जी की समस्त गारंटियों को मूर्त रूप देने में अहम कदम साबित होगा !!
  1. नोखड़ा में 220 केवी जीएसएस का निर्माण की घोषणा !!
  2. केहरली 132 केवी जीएसएस का निर्माण घोषणा !!
  3. 16 करोड़ की लागत से भूरासर से आनंदगढ़ वाया 28 के एल डी तक 16 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा !!
  4. बीकानेर में ceramic park का निर्माण की घोषणा !!
  5. कपिल सरोवर श्री कोलायत की सौंदर्य करण एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान की घोषणा !!
  6. बज्जू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोनयन की घोषणा !!
  7. कोलायत में उप जिला अस्पताल की घोषणा !!
  8. बीकानेर में आया खान विभाग का अतिरिक्त निदेशक का पद की घोषणा क्योंकि कोलायत में खनन का काम ज्यादा रहता है !!
  9. खनिजों के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बीकानेर में सेरेमिक्स एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की घोषणा !!
Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को, 130 से अधिक इकाइयों द्वारा किए जाएंगे एमओयू,श्री गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे श्री मेघवाल और श्री खींवसर

Read More »
error: Content is protected !!