Bikaner Live

समाज सेवी तोलाराम जाखड के सानिध्य में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन का शुभारंभ ।
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू

श्रीडूंगरगढ़ निवासी अमेरिका प्रवासी जगदीश प्रसाद मूंधड़ा श्रीमती पदमा मूंधड़ा की दृढ़ इच्छाशक्ति कठिन मेहनत से स्थापित कस्बे की प्रमुख शिक्षण संस्थान सेसोमूं विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सीबीएसई के अजमेर रीजन द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने किया गया।

इस कार्यशाला में संसाधन विशेषज्ञ के रूप में शाना इन्टरनेशनल स्कूल, बीकानेर की प्राचार्या डॉ. पुष्पलता झा एवं विद्या निकेतन बिड़ला पब्लिक स्कूल, पिलानी की प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी गौड ने कक्षा-कक्ष प्रबंधन से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी एवं क्लास रूम प्रबंधन को प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनेक गुर सिखाए। घनश्याम शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के समापन पर विद्यालय प्राचार्य सुब्रत कुण्डु ने संसाधन विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। प्राचार्य ने विभिन्न विद्यालयांे से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं की भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!