Bikaner Live

एंटी डेंगू माह के अन्तर्गत नर्सिंग विद्यार्थियों ने शुरू की सर्वे और एंटी लारवा गतिविधियां, दिया डेंगू रोकथाम का प्रशिक्षण
soni

बीकानेर, 16 जुलाई। एंटी डेंगू माह के अंतर्गत बीकानेर शहरी क्षेत्र को मच्छर मुक्त बनाने में सहयोग का कार्य नर्सिंग विद्यार्थियों को सौपा जा रहा है। दो दिन में 4 नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को इस बाबत प्रशिक्षण देकर फील्ड में रवाना किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, नर्सिंग अधिकारी अजय भाटी तथा विजय सांखला द्वारा सभी विद्यार्थियों को सोर्स रिडक्शन, बुखार सर्वे, एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों से जिले को डेंगू मुक्त बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि शहर से लेकर गांव तक सभी क्षेत्रों में सघन एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियां करते हुए यह एंटी डेंगू माह मनाया जा रहा है ताकि बरसाती सीजन डेंगू के फैलाव का कारण ना बने। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात नर्सिंग विद्यार्थियों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुसार विभिन्न दलों में विभक्त कर तैनात कर दिया गया है। यह संबंधित यूपीएचसी प्रभारी के निर्देशन में सर्व व एंटी लारवा गतिविधियां करेंगे। वेक्टर सर्विलैंस के अंतर्गत संभावित प्रजनन स्थलों की मैपिंग व प्रजनन स्थलों की समाप्ति तथा प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए समुदाय / हितधारकों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे। मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये आईईसी गतिविधियों व जनसमुदाय को सोर्स रिडक्शन गतिविधियों के लिए प्रेरित भी करेंगे। प्रशिक्षण में राजीव गांधी नर्सिंग कॉलेज, कोठारी नर्सिंग कॉलेज, चलाना नर्सिंग कॉलेज व सावित्री कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। आगामी दिवसों में शेष सभी कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!