बीकानेर, 17 जलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को ‘दहेज प्रतिषेध दिवस’ मनाया गया।
इस अवसर पर दहेज न देने एव दहेज न लेने की शपथ ली गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने कहा कि दहेज एक सामाजिक बुराई है। इसका उन्मूलन करने के प्रति समाज को रूचि दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि दहेज की रोकथाम हेतु समाज में चेतना व जागरूकता पैदा करने के कार्य में आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के जिला अध्यक्ष चेतराम बालान ने कहा कि दहेज कुप्रथा की रोकथाम हेतु विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सकारात्मक प्रचार-प्रसार किया जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के तहसील अध्यक्ष मोहनलाल सुरेला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार भाटी, सुदेश रांकावत, अमित सोनी, रामकुमार खड़गावत, सचिन मेहरा आदि मौजूद रहे।