Bikaner Live

श्री झूलेलाल मंदिर श्रीडूंगरगढ़ में हुआ बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम
soni

* बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ तोलाराम मारू

श्रीझूलेलाल मंदिर सिन्धी कालोनी में श्रीझूलेलाल चालिया महोत्सव 40 दिनों का पर्व मनाया जायेगा । 21 जुलाई को छठे दिन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाम 7:30 बजे श्रीझूलेलाल चालिया, माला सत्संग तथा महिलाओं ने भजन कीर्तन किया और मीनाक्षी मोरवानी,मीना बोधीजा के द्वारा बच्चों का डांस सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सभी सिन्धी समाज के महिलाओं, बुर्जुग, छोटे – बड़े बच्चों ने धुमधाम से मनाया*
पंडित मनोज उपाध्याय ने श्रीझूलेलाल कि आरती करने के बाद
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी, मंत्री अशोक कुमार वासवानी, दुर्गा प्रसाद खटनाणी, मुरलीधर संगवानी , पूर्व पार्षद अशोक गुरनाणी, कन्हैयालाल रिझवानी,टिकम धामेजा, विनोद रिझवानी ने अपने हाथों से बच्चों को पुरस्कार दिया गया और बाद में प्रसाद वितरण किया गया*सिन्धी समाज के मिडिया प्रभारी रवि कुमार रिझवानी तथा धनराज धमेजा ने बताया कि 16 जुलाई से 25 अगस्त तक श्रीझूलेलाल चालिया महोत्सव 40 दिनों से लगातार शाम 7:30 बजे से शाम 9:00 बजे तक धुमधाम से मनाया जायेगा*। सिंधी समाज हर पर्व को उत्साहित होकर मनाता है। कन्हैयालाल रिझवानी ने बताया कि व्यापारी हो अन्य कार्य करने वाले सभी स्नेह पूर्वक पर्व मनाते हैं। निखिल रिझवानी तथा प्रेम लोगवानी ने बताया कि सभी सेवादार प्रसन्नता पूर्वक अपनी सेवाएं देते हैं।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!