Bikaner Live

सावन शुरू होते ही रोज हो रहे हैं महादेव के महारुद्राभिषेक
soni


बीकानेर नोखामंडी । – इन्द्रचंद मोदी – धर्म नगरी नोखा में तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में 21 जुलाई रविवार की साँय भगवान महादेव का प्रिय श्रावण मास प्रारंभ होने के साथ ही अर्केश्वर महादेव परीवार के दिनेशसिंह राजपुरोहित की अगुवाई एवं पंडित बलराम कठातला और लालचन्द उपाध्या के सानिध्य में पिछले तीन दिनों से चल रहे भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना विधिविधान एव मंत्रोचार के साथ सांय 5 बजे से की जा रही है।

प्रथम दिन रविवार सायं भगवान शंकर का दूध से रुद्रा अभिषेक व मिश्री से सहस्त्रस्नान किया गया तथा अगले दिन श्रावण मास के प्रथम सोमवार को 7 किलो मधु (शहद) से रुद्रा अभिषेक व 1008 रामनाम लिखित बिल्व पत्र से सहस्त्रसन किया गया और तीसरे दिन मंगलवार को लाल चन्दन मिश्रित जल से अभिषेक व लाल मसूर दाल से सहस्त्र सन किया गया।
पूजा करने वाली टीम में दिनेशसिंह राजपुरोहित, मोहित जोशी, ललित महेश्वरी, सुरेस झवर, ओमप्रकाश राठी, ओम प्रकाश पारीक, मदन जोशी, इन्द्रचंद मोदी, जयकरण चारण, विजय मारू, बाबूलाल साध, श्याम सोनी, जितेन्द्र माहेश्वरी, राधेश्याम सोनी,
घनश्याम सेवग, घनश्याम छीपा, उमेश राठी, महादेव नाई
सहित टीम के सदस्य भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना का आन्द लेते हुए घर परिवार सहित देश की खुशहाली की कामना रहे हैं।
ज्ञात रहे हे पिछले कई वर्षों से महादेव परिवार की यह टीम हर रोज मंदिर पुजारी रामकिशन पंचारिया के सानिध्य एवं दिनेशसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करती आ रही है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group