Bikaner Live

नोखा के संत दुलाराम अस्पताल राज्य सरकार को सौंपा: तीनों बेटों ने अस्पताल सुपुर्द किया
soni

**नोखा का संत दुलाराम अस्पताल राज्य सरकार को सौंपा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-संकल्प पत्र में जो कहा उसे पूरा करेंगे, बजट में हर विधानसभा को दिया**

नोखा में आयोजित एक सभा में रविवार शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संत दुलाराम राजकीय अस्पताल को राज्य सरकार को सौंपने की घोषणा की। यह अस्पताल सिलवा गांव में नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को संत दुलाराम के तीनों बेटों ने अस्पताल सुपुर्द किया।

### **राजनीतिक दलों पर निशाना**

सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट को लेकर कहा, “जिन राजनीतिक दलों ने इस देश और प्रदेश पर सबसे ज्यादा राज किया है, वे केवल अपनी विधानसभा के लिए बजट आवंटित करते थे। मगर हमने 200 विधानसभाओं में बजट देने का काम किया है क्योंकि राजस्थान की 8 करोड़ की जनता हमारी जनता है।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “2014 के बाद पीएम मोदी ने इस देश के राजनीतिक दलों और राजनेताओं को बदलने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि वे जो कहते हैं वह करते हैं। नहीं तो आपने देखा है गरीबी हटाओ के नारे कब से लग रहे हैं, लेकिन उन्होंने केवल नारे दिए थे। मगर गरीबी से उनका कोई संबंध नहीं था।”

### **संकल्प पत्र को पूरा करने का वादा**

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “हमने बजट में काफी घोषणाएं की। कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि आप ऐसा बजट लेकर आए हैं कि जैसे आप चुनाव में जा रहे हैं। मगर हमने कहा कि हम जनता के बीच में रहते हैं और हमने जो संकल्प पत्र में कहा है उसे पूरा करने का काम करेंगे।”

### **15 करोड़ की लागत से बना आधुनिक अस्पताल**

नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुंबई की देखरेख में लगभग 15 करोड़ की लागत से मूलवास-सीलवा में संत दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। ग्रुप के निदेशक जगदीश-जनक कुलरिया ने बताया कि यह अस्पताल इको फ्रेंडली है और इसमें कहीं पर भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं हुआ है। फर्नीचर व पेंट में भी किसी रसायन का उपयोग नहीं हुआ है। यह अस्पताल गांव की नई पहचान बन गया है। उद्योगपति नरसी कुलरिया ने बताया कि इस अस्पताल से चरकड़ा, सीलवा, दावां, टांट, केड़ली, बंधड़ा सहित दर्जनभर से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सकेगा।

### **उपस्थित प्रमुख लोग**

इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज, केंद्रीय कला पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, भाजपा प्रदेश सचिव अजीत मांडण, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, नोखा विधायक सुशीला डूडी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को, 130 से अधिक इकाइयों द्वारा किए जाएंगे एमओयू,श्री गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे श्री मेघवाल और श्री खींवसर

Read More »
error: Content is protected !!