बीकानेर/नोखा – इन्द्रचंद मोदी > आदिदेव देवो के देव भगवान महादेव का प्रिय श्रावण मास प्रारंभ होने के साथ ही धर्म नगरी नोखा शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों के शिवालयों में अल- सुबह से ही अलग-अलग पारियों में हर-हर महादेव के जयकार गूंज रहें हे और विधिविधान एवं वेद मंत्रोचार के साथ अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
नोखा तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में अकेश्वर महादेव परिवार की मण्डली के दिनेशसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में एव पंडित बलराम कठातला व लालचन्द उपाध्याय के सानिध्य में सांय 5 बजे से देर सायं तक शिव भक्तों द्वारा जल, दूध, दही, शहद, घृत, शर्करा, भस्म, चन्दन, केशर, जनेऊ, आक, धतूरा, बिल्व पत्र, पुष्प, दुर्वा, तुलसीमंजरी, अबीर गुलाल, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्य, प्रसाद, ऋतू- फल, श्रीफल अर्पित कर व श्रंगार कर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इससे पूर्व हर रोज अलग-अलग द्रव्यों से अभिषेक व विभिन्न सामग्रीयों से सहस्त्रसन किया जा रहा है।
और महाआरती के बाद नाच कूद के साथ भगवान शंकर के प्रिय भजनो भांगड़ली सहित विभिन्न भजनों को गान व स्तुती की जा रही है।
पूजा करने वाली टीम में दिनेशसिंह राजपुरोहित,मोहित जोशी,ललित महेश्वरी,सुरेश झवर ओमप्रकाश राठी, मदन जोशी, इन्द्रचन्द्र मोदी, जयकरण चारण, विजय मारू, बाबूलाल साध, जितेन्द्र माहेश्वरी, राधेश्याम सोनी, श्याम सोनी, गोपाल मालानी, घनश्याम सेवग, घनश्याम धीपा उमेश राठी, महादेव नाई, गोपीकिशन पाणेचा, हरी यारीक, कैलाश, रामदेव प्रजापत सहित टीम के सभी सदस्य पूजा का लाभ ले रहे हैं। पूजा व महाआरती के दौरान बड़ी तादाद में महिलाए भी पुण्य लाभ कमाने से पीछे नही रही हैं ।
टीम के इन्द्र चन्द्र मोदी ने बताया कि 31 जुलाई बुधवार कामिका एकादशी को महादेव का केशर युक्त गाय के दूध से अभिषेक व केशर से सहस्त्रसन किया गया।