Bikaner Live

भगवान कृष्ण ने दिया मित्रता निभाने का शाश्वत संदेश
soni



बीकानेर- मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर 3 में स्थित माताजी मंदिर के प्रांगण में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन मंगलवार को कथा वाचक आचार्य चंद्र प्रकाश दीक्षित ने सुदामा चरित्र के बारे में बताया की मित्रता करो तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जैसी सच्चा मित्र वही जो अपने मित्र की परेशानी को समझें और बिना बताए ही मदद करें। 7 दिन से चल रही भागवत कथा में रुक्मणी विवाह, कृष्ण जन्मोत्सव, छपऩभोग, आदि का  वर्णन किया गया। कृष्ण की रासलीला व झांकियां सजाई गई सुदामा चरित्र के वर्णन को सुनकर श्रोता भावविभोर  हो गए ।राजकुमार भाटिया द्वारा 135 में बाद सुदामा चरित्र निभाया।
इस अवसर पर मनीष बवेजा, कमल तनेजा, संदीप अनेजा ,मनीष अनेजा,महिला मंडल कमला अनेजा ,गुलाब देवी वर्मा आदि बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:54