बीकानेर – नोखामंडी (इंद्रचंद मोदी) यहां तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में भगवान महादेव के प्रिय श्रावण मास प्रारंभ होने की पूर्व संध्या श्रावण लागती पूर्णिमा 21 जुलाई रविवार की सांय 5 बजे से 7-30 बजे तक अर्केश्वर महादेव परिवार की टीम के दिनेशसिंह राजपुरोहित की अगुवाई एवम विधवान पंडित बलराम- कठातला व लालचन्द्र उपाध्या के सानिध्य में आदि देव देवाधिदेव भगवान शंकर की विधिविधान एवं मंत्रोचार के साथ विशेष पूजा अर्चना व हर रोज अलग-अलग द्रव्यों से महाअभिषेक व विभिन्न सामग्रियों से शहस्त्रसन बड़े ही भाव,भक्ति, एवम विश्वास के साथ किया जा रहा है।
टीम के सदस्य इन्द्रचन्द्र मोदी द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया। कि विशेष पूजा के 15वें दिन रविवार के हरियाली अमावश्या के दिन महादेव का गुड़ के मीठे जल से अभिषेक और गुड़ से शहस्त्रसन किया गया। पूजा के बाद इस गुड को नन्दीशाला में दिया गया।
पूजा करने वाली टीम में दिनेश सिंह राजपुरोहित, मोहित जोशी, इंद्रचन्द मोदी, जयकरण-चारण, विजय मारू, बाबूलाल साध, राधेश्याम सोनी, श्याम सोनी, गोपीकिशन पानेचा, हरी पारीक ,गोपाल मालानी, घनश्याम – छीपा, उमेश राठी, चेतनप्रकाश राजपुरोहित, रामदेव प्रजापत,घनश्याम सेवक, महादेव नाई, कैलाश, शिवराज विश्नोई सहित टीम के सभी सदस्य पूजा लाभ ले रहे है।
लो
श्रावण के तृत्य सोमवार को 40 किलों पंचामृत से अभिषेक व सांय 6 से 8 बजे तक भजन संध्या
श्रावण मास की तीसरे सोमवार 5 अगस्त को भगवान महादेव का 40 किलो पंचामृत से महाअभिषेक होगा और सांय 6 से 8 बजे तक गायक ओमराठी व उनकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी।