श्रावण में तृतीय सोमवार को 40 किलोग्राम श्री पंचामृत से अभिषेक व बादाम से शहस्त्रस्नान, किया ।
नोखा यहाँ तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में भगवान महादेव के प्रिय श्रावण मास में अकेश्वर महादेव परिवार की टीम के दिनेशसिंह राजपुरोहित की अगुवाई व विधवान पंडित बलराम कठातला व लालचन्द उपाध्या के सानिध्य में पिछले 15 दिनों से चल रही भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना व शहस्त्र सन के क्रम में श्रावण मास के तृतीय सोमवार को 40 किलो पंचामृत से महा – अभिषेक व बादाम से शहस्त्र सन बड़े ही भाव भक्ति एवम् विश्वास के साथ किया गया।
पूजा के बाद सांय 6 बजे से 8-30 बजे तक गायक ओम राठी व उनकी टीम द्वारा भगवान शंकर के प्रिय भजनों की प्रस्तुती से दर्शक श्रोताओं, को मंत्र मुग्ध कर दिया।
टीम सदस्य इन्द्रचन्द ने बताया कि पूजा करने टीम में दिनेश सिंह राजपुरोहित, मोहित जोशी, इंद्रचन्द मोदी, जयकरण-चारण, विजय मारू, बाबूलाल साध, राधेश्याम सोनी, श्याम सोनी, गोपीकिशन पानेचा, हरी पारीक ,गोपाल मालानी, घनश्याम – छीपा, उमेश राठी, चेतनप्रकाश राजपुरोहित, रामदेव प्रजापत,घनश्याम सेवक, महादेव नाई, कैलाश, शिवराज विश्नोई, जितेंद्र गौड़,चेतनप्रकाश पुरोहित ,नवीन पंचारिया, ग्रुप के सभी सदस्यों सहित. बड़ी तादाद में नर-नारी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना व भक्ति संगीत का आनंद लिया।